बुधवार, 16 मार्च 2011

अंतत: कांग्रेस के सामने राज्य सरकार को झूकना पड़ा : तिवारी

पीव्ही 114 के आत्महत्या करने वाले किसान परिवार को एक लाख की सहायता देने करनी पड़ी घोषणा

कांकेर:- राज्य सरकार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सामने झूकना पड़ा और कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र के ग्राम पीव्ही 114 के आत्महत्या करने वाले किसान अधीर हालदार के परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा करनी पड़ी। विधायक दल के द्वारा किसानों को कर्ज वसूली के लिए धमकाने वाले तहसीलदार के विरूद्ध कार्यवाही करने की भी मांग राज्य सरकार से विधानसभा में की हैं।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि राज्य में 9489 किसान आत्महत्या कर चुके हैं किन्तु राज्य सरकार की ओर से उन्हे किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नही की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा किसान परिवार के लिए आन्दोलन नही किया जाता तो दो किसानों को राज्य सरकार की ओर से एक एक लाख रू. की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई वह सहायता प्रदान नही किया जाता। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण किसान काफी परेशान हैं। एक ओर मुख्यमंत्री किसानों को ब्याज पर छूट प्रदान करने की घोषणा करते हुए कृषि ऋण पर 3 प्रतिशत ब्याज लेने का वायदा करते हैं तो दूसरी ओर उसके उलट बैंक 14 प्रतिशत की दर से ब्याज की वसूली करने में लगी हैं। किसान बिजली की समस्या से भी त्रस्त हो चुके हैं। अचानक बिजली कटौती की जा रही है तो कहीं लो वोल्टेज की समस्या से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। किन्तु राज्य सरकार इस दिशा में कुछ भी कार्यवही नही कर रही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें