शुक्रवार, 11 मार्च 2011

मृत किसान परिवार को कांग्रेस ने 30 हजार रू. की आर्थिक सहयोग प्रदान किया



कर वृद्धि के विरोध में 26 मार्च को कांकेर जिला बंद का आयोजन
भानुप्रतापपुर में जिला कांग्रेस की बैठक में हुआ निर्णय

कांकेर :- प्रदेश सरकार के द्वारा नगर पालिका एवं नगर पंचायत में समेकित एवं जलकर में की जा रही बेतहाशा वृद्धि को वापस लेने एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर 26 मार्च शनिवार को संपूर्ण कांकेर जिला बंद कराने का निर्णय भानुप्रतापपुर में संपन्न जिला कांग्रेस की बैठक में लिया गया। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों पर मृत किसान परिवार के लिए सहायता पहुंचाने के नाम पर झूठी घोषणा करने का आरोप लगाते हुए परलकोट क्षेत्र के आत्महत्या करने वाले अधीर हालदार की पत्नि सविता हालदार को जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से कुल 30 हजार रू. की आर्थिक मदद प्रदान की। 
जिला कांग्रेस की महती बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं निगरानी समिति के सदस्यों ने कांग्रेस में एकजूटता के साथ काम करने का संकल्प लिया एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं की निगरानी करने समिति के सदस्य गांवों का दौरा कर निर्माण कार्यों में किये जा रहे भ्रष्टाचार को आम जनता के सामने उजागर करेगें इस हेतु रामनवमी 12 अप्रैल से ग्राम संपर्क अभियान चलाया जायेगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि जिला कांग्रेस के द्वारा एक चिंतन शिविर का आयोजन परलकोट क्षेत्र के कैरकेट्टा डेम में 17-18 अप्रैल को किया जावेगा, जिसमें प्रत्येक ब्लाक से 20 प्रमुख पदाधिकारी शामिल होगें।  चिंतन बैठक में कांग्रेस को मजबूत कर जिले की जिले की तीनो सीटों पर जीत हासिल करने रणनीति तैयार करने के साथ आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु कार्ययोजना तैयार की जायेगी।

जिला कांग्रेस की बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व विधायक शिव नेताम, मंतूराम पवार, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, रामबाबू पांडे, नरेन्द्र पोटाई, भुनेश्वर नाग, मानक दरपट्टी, बीरेश ठाकुर, शंकर धु्रवा, चन्द्रकांत धु्रवा, परदेशी निशाद, नरेश बिछिया, अखिलेश चंदेल, विमला ठाकुर, निशा मेहता, नरोत्तम पटेल, बेला ठाकुर, बसंत यादव, राजेश शर्मा, कैलाश खत्री, लोकेश किरी, हेमंत धु्रव, कांति नाग, स्वर्णलता सिंह, झमित जैन, ठाकुरराम कश्यप, स्वतंत्र नामदेव, शांति सिकदार, ललित ठाकुर, श्याम शुक्ला, महेन्द्र यादव धर्मेन्द्र मेहता, सुरेश सचदेव, बद्री गावडे, शिवराम जुर्री, रामाधीन कुलदीप, मोती साहू, जगमोहन ग्रेवाल, महेश साहू, सुभाष विश्वास, अनिल गुहा, संजय साहा, बुंदेश्वर भंडारी, गिरवर साहू, महेन्द्र यादव, मेरसिंह दुगा, किरण डोंगरे, दयावती रावटे, रूखसाद खान, धर्मेन्द्र सेन, कमलेश चोपडा, सुनील पाढ़ी, पंकज वाधवानी, वीरेन्द्र ठाकुर, हिरवेन्द्र साहू, सत्तर खान, रामप्रसाद सोरी, जितेन्द्र मोटवानी, बापी मिस्त्री, कोमल शोरी, अजय सिंह रेणु, शिशुपाल मंडावी, सुरेश पंजवानी, अमर सिंह आनन्दराम, विक्की वाधवानी, मनीष आदि उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें