बुधवार, 23 मार्च 2011

आज रंग पंचमी मे महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन


आमंत्रण

अंग अंग में रंग लगाएं ,
आओ आपस में दिल मिलाएं ।
जहां हास्य व्यंग्य और परिहास से बिखरेगें रंग सूर्ख,
रंग पंचमी पर जहां जुटेगें शहर के महामूर्ख ।
मनाएं मिल कर रंगोत्सव का त्यौहार,
मूर्खों के सम्मेलन में मिलेगा मूर्खाधिराज का उपहार ।
रंगोत्सव के अवसर पर हम देते हैं आप को आमंत्रण,
कटुता मिटाने प्यार बांटने, स्वीकार करें आप हमारा निमंत्रण ।।
आयोजक 
मूर्खों की मंडली
कांकेर
फाग गीत, रेन डांस व कविता की होगी फुहार
कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
कांकेर:- रियासत काल से कांकेर जिला मुख्यालय में होली से ज्यादा रंग पंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाने की परंपरा रही हैं। रंगोत्सव आयोजन समिति के द्वारा विगत पांच वर्षों से रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह के साथ अनेक मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। इस कार्यक्रम का शहरवासी पूरे वर्ष बेसब्री से इंतजार करते हैं। रंग पंचमी के त्यौहार को सभी धर्मों को मानने वाले व सभी राजनैतिक दल के लोग एक साथ इस त्यौहार को सदभावनापूर्वक मनाते हैं तथा जिले के शासकीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित होते हैं। रंगोत्सव आयोजन समिति के द्वारा इस वर्ष भी स्थानीय पुराने बस स्टैंड में 24 मार्च को प्रात: 10 बजे से रंगपंचमी के दिन अनेक कार्यक्रम रखे गये है जिसमें मुख्य आकर्षण हैं महामूर्ख सम्मेलन, रेन डांस, फाग गीत एवं कविता की फुहार। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेश तिवारी, भरत मटियारा, संदीप चौबे, पवन कौशिक, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, अशोक बलेचा, राजीव लोचन सिंह, मनोज जैन, दिलीप खटवानी, गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा, अरूण कौशिक, राजकुमार फव्यानी, राजा देवनानी, शंकर आहूजा, ओमप्रकाश गिड़लानी, राकेश शुक्ला, गौतम सरकार, अमित चौबे, महिपाल मेहरा, आशोक राठी, नरेश बिछिया, राजेश शर्मा दीनू मंगलानी, चित्रसेन गिरी, दिलीप हिरदानी आदि के द्वारा जोरशोर से तैयारी की जा रही हैं। समस्त कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण केबल आपरेटर एशोसियेशन के द्वारा किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें