मंगलवार, 1 मार्च 2011

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन



कांकेर। विभिन्न मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। स्थानीय पुराना बस स्टैंड में आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार जनविरोधी निर्णय लेकर नगरीय निकाय में जलकर ७२ रुपए एवं सफाई कर ३६ रूपए वार्षिक कर के स्थान पर समेकित कर के नाम से ६०० रुपए वार्षिक कर दिया गया है। उसी प्रकार १४ जनवरी को अधिसूचना जारी कर जल कर में ३४० प्रतिशत की वृद्घि कर दी गई है। पूर्व में संपत्ति करदाता को ६० रुपए मासिक से बढ़ाकर १८० रुपए मासिक कर दिया गया है। राज्य सरकार को इससे भी संतोष नहीं मिला तो उसने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा बिजली दरों में वृद्घि के प्रस्ताव दिए गए है। वर्तमान मे प्रतियुनिट घरेलू उपभोक्ता हेतु १.५० रुपए के स्थान पर २.१० रुपए, गैर घरेलू ३.५० रुपए के स्थान पर ४.८० रुपए, कृषि १.०० रुपए के स्थान पर २.४० रुपए, कृषि एलाईड सेवा २.४० के स्थान पर ३.५० रूपए, औद्योगिक ३.०० रुपए के स्थान पर ४.५० रूपए जन उपयोगता १.७५ रुपए के स्थान पर ३.३० रुपए प्रस्ताविक किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी राज्य सरकार के इस जनविरोधी नीतियों के विरोध में एवं परलकोट के मृतक किसान परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिव नेताम, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश बिछिया, नरोत्तम पटेल, नपाध्यक्ष पवन कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज जैन, यासीन कराणी, विजय यादव, स्वर्णलता सिंह, राजेश शर्मा, ज्योति साहू, सरस्वती नायर, रामबहादुर सिंह, इसहाक अहमद, आशीष दत्ताराय, श्यामल दत्ता राय, ललित सिंह ठाकुर, राजा देवनानी, नरोत्तम पडोटी, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, कुमारी शर्मा, वरलक्ष्मी ब्रम्ह, निशा मेहता, मोंगरा वर्मा, परदेशी राम निषाद, महेंद्र नायक, दिनेश पटेल, शिवाराम जुर्री, दिलीप खटवानी, रामाधर कुलदीप, सियाराम मंडावी, मुकेश खटवानी, रामकृष्ण कुंजाम, जितेंद्र मोटवानी आदि मौजूद थे।
किसान परिवार की सहायता के लिए मांगे दान : 

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पखांजूर क्षेत्र के किसान के आत्महत्या के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहयोग करने की पहल शुरू कर दी। पीड़ित परिवार से मिलने गए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने त्वरित आर्थिक सहायता दी थी। सोमवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर में घुम घुमकर पीड़ित किसान परिवार की मदद के लिए सहयोग मांगा।








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें