गुरुवार, 28 अप्रैल 2011

ग्राम सुराज अभियान नौटंकी, रमन सरकार की विश्वसनीयता समाप्त : कांग्रेस


ग्राम सुराज अभियान नौटंकी, रमन सरकार की विश्वसनीयता समाप्त : कांग्रेस


कांकेर :-प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्राम सुराज अभियान नौटंकी हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी इस अभियान में मात्र खाना पूर्ति करने में लगे हैं। सरकार के आदेश के बाद भी कोई भी दल रात्रि में गांवों में विश्राम नही कर रहा हैं। कुछ अधिकारी कर्मचारी रूकते है तो मात्र दारू मुर्गा खाने के लिए। विगत वर्षों में सरकार द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान ग्रामीणों ने अभियान दल को जो समस्याएं लिखित में दी थी, उनमें से किसी भी समस्या का समाधान प्रदेश सरकार के द्वारा नही किया गया। इस अभियान की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांकेर जिले के जिन गांवों में प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने पहुंच कर घोषणाएं की थी उन घोषणाओं का भी क्रियान्वयन सरकार के द्वारा नही किया गया हैं। समस्याओं के निराकरण नही होने के कारण ग्रामीण में आक्रोष व्याप्त हैॅ जिसके कारण इस अभियान का मुखर विरोध हो रहा हैं। कई स्थानों पर अभियान दल को बंधक बनाया जा रहा है तो कई गांवों में दल के सदस्यों को गांवों में घुसने तक नही दिया गया है। इससे प्रदेश सरकार के प्रति आम जनता की कितनी विश्वसनीयता रह गई है यह साबित होता हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने ग्रामीणों के द्वारा ग्राम सुराज अभियान का किये जा रहे विरोध का समर्थन करते हुए ग्रामीणों से इस अभियान के बहिष्कार की अपील की हैं ताकि राज्य सरकार को अपने वादा खिलाफी का एहसास हो सके। श्री तिवारी ने कहा कि जिले के अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणा को कितने हल्के से लेते है यह इस बात से भी प्रमाणित हो जाता है कि उन गांवो में जिले के कोई अधिकारी झांकने तक नही गये। पिछले वर्ष डा. रमन सिंह ग्राम कोयलीबेड़ा पहुंच कर वहां ब्लाक स्तरीय कार्यालय को हफ्ते में तीन दिन लगाने के आदेश दिये थे, तथा सेलेगांव एवं कोयलीबेड़ा में अनेक विकास कार्यों की घोषणा भी थी किन्तु उनमें से एक भी पूरी नही हो सकी। जब मुख्यमंत्री की घोषणाओं का यह हाल है तो सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि अधिकारियों को दी गई मांगों के आवेदन को कचरे के डब्बे में डाल दिया जाता होगा। बेहतर है मुख्यमंत्री ग्राम सुराज अभियान के ढक़ोसले को बंद कर दे। 

बुधवार, 20 अप्रैल 2011

लो वोल्टेज के विरोध में हजारों किसान व कांग्रेसी उतरे सडक़ पर


भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प

कांकेर :-परलकोट क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं विद्युत कटौती व स्थानीय समस्याओं को लेकर हजारों किसान व कांग्रेसी सडक़ों पर उतर कर प्रदेश सरकार के विरोध में जोरदार रैली निकान कर प्रदर्शन किया। लंबे अरसे बाद इस क्षेत्र में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन कर अपनी ताकत का एहसास कराया। सभा में कांग्रेस नेताओं ने रमन सरकार की जमकर आलोचना करते हुए प्रदेश सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया। सभा के पश्चात विशाल रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेता अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर  भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इस क्षेत्र के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, मंत्री, मुख्यमंत्री तक की घोषणाओं पर अमल नही हो रहा हैं। प्रशासन निरंकुश हो गया हैं। कोयलीबेड़ा ब्लाक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया हैं। इस क्षेत्र के विधायक व मंत्री हवा में उड़ रहे हैं उन्हे सडक़ मार्ग में चलने में डर लगता हैं कि कहीं जनता के आक्रोष का सामना ना करना पड़ जाये। जिस प्रकार से अधिकारी एवं नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए है एक दिन जनता सडक़ों पर उतर कर उन्हे जूतों से पीटेगी। मुख्यमंत्री के झूठे वायदे पर कटाक्ष करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि झूठ बोले कौआ काटे, काले कौएं से डरियो, तुम्हारी कुर्सी खिसक जायेगी, तुम देखते रहियो। 

पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने कहा कि क्षेत्र के विधायक गांवों में जाते नही हैं। ना जाने वे कहां लापाता हो गये हैं, क्षेत्र की जनता पुलिस थाने में स्थानीय विधायक के गुमशुदा होने की रिर्पोट लिखाने की तैयारी कर रहे हैं। सभा को पूर्व मंत्री शिव नेताम, नरेश ठाकुर, सविता पवार, भुनेश्वर नाग, देवजीत कुण्डु, बिरेश ठाकुर, बलई बोस आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन शांति सिकदार ने किया। कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में लो वोल्टेज समाप्त करने, किसानों की क्षति हुए फसलों का मुआवजा प्रदान करने, धान का 270 रू. बोनस देने, विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, तेन्दुपत्ते दर 200 रू. करने, ताडमेटला कांड की जांच, सिंचाई सुविधा प्रदान करने, रोजगार गारंटी के मजदूरी का भुगतान करने आदि 27 सूत्रीय मांगो का उल्लेख किया हैं। 








गुरुवार, 14 अप्रैल 2011

बाबा साहेब का कांग्रेस ने किया नमन



कांकेर :-संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर स्टैंट बैंक के पास स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर कांग्रेसजनो ने पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब ने संगठित हो, संघर्ष करो, शिक्षित बनो का नारा देकर समाज के कमजोर तबके को आगे बढऩे का मार्ग दिखाया हैं। संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को उनका मौलिक अधिकार प्रदान कर अमीरी और गरीबी की रेखा को समाप्त कर समानता के साथ जीने का अधिकार प्रदान किया हैं। लेकिन अमीरों एवं गरीबों के बीच बढ़ रही खाई को पाटने की आवश्यकता हैं और यह तभी समाप्त हो सकता है जब देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने कांग्रेसजन आगे आयें। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिव नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष पवन कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज जैन, पार्षद यासीन कराणी, विजय यादव, आलोक श्रीवास्तव, आशीष दत्तराय, प्रदेश प्रतिनिधि दिलीप खटवानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश बिछिया, ग्रामीण अध्यक्ष नरोत्तम पटेल, जनपद उपाध्यक्ष हरनेक सिंह ओजला, जनपद सदस्य तरेन्द्र भंडारी, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, इसहाक अहमद, महेन्द्र यादव, मुकेश खटवानी, ललित सिंह ठाकुर, राजेश शर्मा, रामसेवक पटेल, बिंदा धनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

सोमवार, 4 अप्रैल 2011

रमन सरकार पर कांग्रेस ने साधा निशाना

बर्खास्त करने की मांग पर किया प्रदर्शन 

कांकेर। प्रदेश की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर रमन सरकार को जमकर कोसा गया। साथ ही राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। धरनास्थल में कुछ समय के लिए रायपुर से जगदलपुर जाते समय पूर्व नेताप्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा भी उपस्थित हुए।

जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में काबिज भाजपा की सरकार हर क्षेत्र में असफल साबित हुई है। पिछले दिनों दक्षिण बस्तर के ताड़मेटला में आदिवासियों के लगभग तीस सौ घरों में आग लगाकर बड़ी संख्या में आदिवासियों की हत्या कर दी गई। महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र के प्रभावितों तक जिला प्रशासन को राहत सामाग्री पहुंचाने नहीं दिया जिसके कारण अनेक आदिवासियों की मौत भूख से हो गई। कांग्रेस विधायक दल इस घटना की जांच करने एवं प्रभावितों से मिलने के लिए घटनास्थल जाना चाहा तो वहां तक उन्हें जाने नहीं दिया गया बल्कि जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार थे उन्हें गिरफ्तार ना कर मुख्यमंत्री के इशारे पर विधायकों को गिरफ्तार किया गया। यह सारी घटना प्रदेश सरकार के संरक्षण में सुरक्षा प्रदान करने वालों के द्वारा की गई है जो कि अत्यंत ही निंदनीय है। 

जो सरकार आम जनता को संरक्षण प्रदान नहीं कर सकती है उनके जान माल की हिफाजत नहीं कर सकती है बल्कि उनके द्वारा ही निर्दोष आदिवासियों की हत्या करवाई जाती है। प्रदेश में लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था की स्थिति से प्रदेशवासी भयभीत है व असुरक्षा का अनुभव करने लगे हैं। ऐसी सरकार को प्रदेश में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है। 

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व मंत्री शिव नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष पवन कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज जैन, जितेंद्र सिंह ठाकुर, दिलीप खटवानी, प्रीति नेताम, भुनेश्वर नाग, नरोत्तम पटेल, नरेश बिछिया, रमेश गौतम, यासीन कराणी, विजय यादव, दुलारी पटेल, छाया कौशिक, निशा मेहता, मानक दरपट्टी, चंद्रकांत धु्रवा, बसंत यादव, बीरेश ठाकुर, धर्मेंद्र मेहता, स्वर्णलता सिंह, झमित जैन, पूजा बोरकर वरलक्ष्मी, तारा ठाकुर, सुरेश सोनी, जितेंद्र मोटवानी, राजेश शर्मा, इसहाक अहमद, रामकरण कुंजाम, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, नंदकिशोर राठी, कैलाश खत्री, सुखदेव गाव़े, धर्मेंद्र नेताम, मांडवी दीक्षित, नरेश ठाकुर, अजय सिंह, कुबेर सिंह, मुन्ना कुलदीप, हेमंत धु्रव, तरेंद्र भंडारी, तुषार ठाकुर, आशा निषाद, पदमा चंद्राकर, बासन बाई, धरमीन बाई, गीता धु्रव, आरती यादव, जीवधर प्रसाद दुबे, विष्णु चौरसिया, मतीन खान, पवन ठाकुर, भुनेश्वर, शहनाज बेगम, मोरे बाई, अगतीन बाई, रोशन आरा, खपरा बाई, महेंद्र नायक, सरोज देवी, जन्नतुन, हेमलता गोस्वामी, रसीला खतून, फातिमा बेगम आदि मौजूद रहे।

शनिवार, 2 अप्रैल 2011

बिजली दर में वृद्धि कर जनता को सरकार ने अप्रैल फूल बनाया है :- राजेश तिवारी


कांकेर :- प्रदेश सरकार के द्वारा एक अप्रेल से बिजली दरों में वृद्धि करके प्रदेश की जनता को अप्रेल फूल बनाने का काम किया है जिसका विरोध कांग्रेस करती हैं। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक ओर महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी की सरकार प्रदेश की जनता पर महंगाई का बोझ लगातार डालने का काम कर रही हैं। अधिकारी खुले आम कार्यालय में बैठ कर लोगों से घूस मांगने का काम कर रहे हैं, शिकायतों के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होना भाजपा के नेताओं की संलिप्तता को दर्शाता हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा से अपनी दोमुंही नीति को बंद प्रदेश सरकार से तत्काल बिजली दर में वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की हैं। 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार के टैक्स लगातार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही हैं। पहले तो उसने यात्री किराये में कई गुना वृद्धि की, उसके बाद समेकित एवं जल कर में मनमाना वृद्धि और अब प्रदेश के गरीब व आम उपभोक्ताओं एवं किसानों के ऊपर बिजली दरों में 22 प्रतिशत की वृद्धि करके बोझ लादने का काम किया हैं। पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की पोषक डा. रमन सरकार उन पर पूरी तरह से मेहरबान है जिसके कारण सबसे कम 12 प्रतिशत की बिजली दर में वृद्धि उद्योगों के ऊपर की गई हैं। सरकार ने हमारे अन्नदाता किसानों को भी नही छोड़ा, जिन किसानों को कांग्रेस शासन काल में मुफ्त बिजली मिलती थी, पहले तो किसानों को मिलने वाली मुफ्त बिजली को समाप्त किया और अब उसमें 9 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई हैं। सरकार दर वृद्धि को बिजली कंपनी को हो रहे घाटे को कारण बता रही है, किन्तु प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों को बिजली बेचने से होने वाले लाभ को नही बता रही हैं। बिजली कम्पनी को हो रहे घाटे का मुख्य कारण घटिया ट्रांसफार्मर एवं अन्य सामग्री की खरीदी में भ्रष्टाचार हैं। सरकार बिजली चोरी करने वाले बड़े उद्योगपतियों एवं राईस मिलर्स के विरूद्ध कार्यवाही नही करती और उनका बोझ प्रदेश की गरीब जनता के ऊपर डाल कर अन्याय कर रही हैं।