शनिवार, 26 मार्च 2011

टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का आज कांकेर बंद

बंद को सफल बनाने सहयोग की अपील करते कांग्रेसी

कांकेर। राज्य सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र में समेकित एवं पेयजल में की गई, मनमानी कर वृद्घि को वापस लेने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर के द्वारा २६ मार्च को आयोजित जिला बंद के तहत कांकेर शहर बंद रखने का आव्हान व्यापारियों एवं नागरिकों से कांग्रेस नेताओं ने की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने व्यापारी बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि सरकार के टैक्स वृद्घि के निर्णय का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। विरोध में एक दिन अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानें स्वेच्छापूर्वक बंद रख अपना विरोध प्रदर्शित करें ताकि सरकार अपने निर्णय को वापस ले, दुकाने खुला रखने पर प्रदेश सरकार उसे टैक्स वृद्घि का समर्थन मानेगी। श्री तिवारी ने कहा कि महानगर, शहर एवं छोटे कस्बों में एक बराबर कर लगाना अनुचित हैं। प्रत्येक परिवार का संपत्ति कर का दायरा अलग-अलग है। उसी प्रकार पेय जल का उपयोग भी परिवार की सदस्य संख्या के अनुपात में होता हैं। सरकार के आदेशानुसार छोटे एवं बड़े परिवार के नल कनेक्शनधारी जो वर्तमान में कांकेर में ५५ रूपए जल कर दे रहे हैं। उन्हें अब १८० रूपए मासिक देना होगा, चाहे वह एक बाल्टी पानी का उपयोग करें या हजारों लीटर पानी का उपयोग करें। वैसे भी टैक्स वृद्घि का निर्णय परिषद को लेना है। राज्य सरकार को नहीं। राज्य सरकार स्थानीय निकायों के अधिकारों में हस्तक्षेप करते हुए अपने निर्णय को जबरन लादने का काम कर रही हैं। नगर पालिका एवं नगर पंचायत के द्वारा प्रस्ताव पारित कर टैक्स वृद्घि का विरोध किया गया हैं। प्रदेश सरकार के नगरीय निकाय मंत्री वसूली के लिए कर्मचारियों के उपर दबाव डाल कर जबरन टैक्स वसूली करवा रहे हैं। बिजली की दरों में भी मनमाना वृद्घि के प्रस्ताव का भी कांग्रेस विरोध करती हैं। श्री तिवारी ने जिले के समस्त व्यापारी भाईयों एवं नागरिकों से एक दिन अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठाने बंद रखने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें