गुरुवार, 31 मार्च 2011

बिजली दफ्तर घेरकर किया प्रदर्शन

लो वोल्टेज से ग्रामीण हलाकान

कांकेर। कांकेर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाटकोंगेरा, माकड़ी, सुरेली, किशनपुरी आदि गांवों के किसानों के साथ मिल कर छग विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री के कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि कांकेर जिले के अधिकांश गांवों में लो-वोल्टेज एवं विद्युत कटौती लगातार होने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। किसान कर्ज लेकर फसल लगाने का काम करता है, फसल बर्बाद होने से उन किसानों के सामने कर्ज पटाने की समस्या आती है। जिसके कारण कई किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। किसानों एवं ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही है। कि उनके गांवों में कई-कई दिन बिजली गुल रहती हैं और बिजली आती है भी तो वोल्टेज इतना कम रहता है कि मोटर पंप चलते ही नहीं। जिसके कारण वे अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। अनेकों ग्राम के ग्रामवासी विद्युत मंडल के कार्यालय में आकर प्रदर्शन कर अपनी समस्या से अवगत भी कराते आ रहे हैं। उसके बावजूद भी अधिकांश गांव की समस्या का जस की तस बनी हुई है और विभागीय अधिकारी इस समस्या की ओर आंखमुंदे लापरवाही का रूख अख्तियार किए हुए हैं। विभाग के द्वारा समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस पहल भी नहीं की जा रही हैं। विभाग के द्वारा घटिया ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जो अक्सर खराब हो जाते हैं, जिसके कारण भी समस्या विकराल रूप लेते जा रही हैं। कांग्रेस नेताओं को अधीक्षण यंत्री श्री भारतीय ने आश्वस्त किया कि वे वे इस समस्या के निराकरण के लिए त्वरित कार्यवाही करेंगे। उन्होंने तत्काल अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश देकर किसानों एवं कांग्रेस नेताओं के द्वारा बताये गए गांवों की समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग के द्वारा लो-वोल्टेज एवं विद्युत कटौती की समस्या से तत्काल निजात दिलाने के लिए ठोस उपाय किए जाये। अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी आपके विभाग के विरूद्घ किसानों एवं ग्रामीणों के साथ मिल कर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिव नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष पवन कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज जैन, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, दिलीप खटवानी, आशीष दत्ताराय, ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नरोत्तम पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश बिछिया, पार्षद यासीन कराणी, विजय यादव, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष हरनेक सिंह, जनपद सदस्य तरेन्द्र भंडार, रोमनाथ जैन, महेन्द्र यादव, ईसहाक अहमद, अजय सिंह, ग्राम सुरेली, हाटकोंगेरा, किशनपुरी के किसान काफी संख्या में शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें