सोमवार, 19 सितंबर 2011


गणमान्य नागरिकों के साथ गढिय़ा पहाड़ का अवलोकन



कांकेर. एतिहासिक गढिय़ा पहाड़ को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने जिला प्रशासन तथा वनविभाग के अमले ने जनप्रतिनिधियों तथा शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ गढिय़ा पहाड़ का अवलोकन किया।
विधायक सुमित्रा मारकोले ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप गढिय़ा पहाड़ में सडक़ तथा मंगल भवन बनना है। इस संबंध में कलेक्टर तथा वनसंरक्षक से चर्चा कर शीघ्र कार्ययोजना बनाने कहा गया था। सडक़ बन जाने से श्रध्दालुओं को पहाड़ चढऩे में सुविधा होगी तथा पर्यटकों का भी आवागमन बढ़ेगा। 17 सितंबर की सुबह 8.30 बजे दल ने मेला भाठा मैदान से जोगी गुफा के रास्ते पहाड़ पर चढऩा शुरू किया। कलेक्टर निर्मल खाखा ने बताया प्रथम चरण में मेला भाठा मैदान से जोगी गुफा तक सडक़ बनेगी तथा दुसरे चरण में जोगी गुफा से गढिय़ा पहाड़ तक सडक़ बनाई जाएगी।
सडक़ निर्माण में लोक निर्माण विभाग तथा लोक यांत्रिकीय विभाग के अफसरों से तकनीकी सहयोग लिया जाएगा। डीएफओ आरके चंदेले ने बताया रास्ते में जगह जगह पर्यटकों के विश्राम के लिए पकोड़ा तथा विहंगम दृश्यों का नजारा लेने स्थलों का चयन किया जा रहा है। दल ने गढिय़ा पहाड़ पर गार्डन तथा वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थलों का चयन किया। सडक़ तथा सीढ़ी मार्ग के दोनो ओर फलदार तथा फूलदार पौधों का रोपण भी करने का निर्णय लिया गया।
गढिय़ा पहाड़ के एतिहासिक स्थलों फांसी भाठा, टूरी हठरी, खजाना पत्थर, किला, छूरी पगार, जोगी गुफा आदि को पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने तथा सुरक्षा के उपाय करने का निर्णय लिया गया। दल के सदस्यों के सुझाव पर गढिय़ा पहाड़ पर किले की चारदीवारी के अवशेषों का पुराना स्वरूप देते सरंक्षण करने का भी निर्णय लिया गया। मेला भाठा मैदान से जोगी गुफा के रास्ते प्रस्तावित सडक़ मार्ग पर बिजली तथा पेयजल के इंतजाम भी किए जाएंगे।
अवलोकन करने गए दल में राजेश तिवारी, पवन कौशिक, भरत मटियारा, अनिरूध्द साहू, मनोज जैन, जितेंद्र सिंह ठाकुर, राजीव लोचन सिंह, संदीप चौबे, विवेक परते, नारायण चंदेल, रामकुमार पंजाबी, राकेश यादव, गोपाल शर्मा, राजेश शर्मा, हुमन साहू, उपेंद्र शांडिल्य, ईशाक अहमद, राजूसिंह राणा के अलावा लोक निर्माण विकास के कार्यपालन अभियंता एमएल उईके, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता एचएस मरकाम, वन परिक्षेत्र अधिकारी पीएनआर नायडू के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  

बुधवार, 14 सितंबर 2011

पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सौंपा ज्ञापन


दिनभर नहीं चली टैक्सी

टैक्सी यूनियन ने सदस्यों ने पुलिस पर जबदस्ती मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष सालिक राम साहू ने बताया कि सोमवार की शाम गणेश विसर्जन के दौरान पुलिसवालों ने उन्हें आटो जल्दी आगे बढ़ाने को कहा साथ ही उन्होंने गाली गलौच करते हुए एक आटो का कॉच भी तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने टेक्सी यूनियन के सचिव हरि सिंग ठाकुर के साथ भी मारपीट की। इस घटना से आक्रोशित टेक्सी युनियन, आटो युुनियन और प्राइवेट टेक्सी युनियन ने मंगलवार को सड़को पर गाड़ी न चलाने का निर्णय लिया और उन्होंने गाड़ियां खड़ी रखीं। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित टेक्सी युनियन के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक राहुल भगत से इस मामले की शिकायत की। शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने पुलिस अधीक्षक राहुल भगत को ज्ञापन सौंपा। 
इस दौरान टेक्सी यूनियन अध्यक्ष सालिक राम साहू, उपाध्यक्ष गोपी किसन चौरसिया, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव हरि सिंग ठाकुर, मुनउवर अली, निखिल साह, बबलू साहू, जगन साहू, नवाज अली, आजम अली, जाकिर अली, कुबेर, आशिष साहा, निसार खान, देवेन्द्र, प्रदीप रामानी, संजय निर्मलकर, संतोष निर्मलकर, अजय यादव, अजय साहा, संजय साहा, हेमंत निषाद, राजेन्द्र कोसरिया, शैलेन्द्र दीपक, दिलीप सारथी, शिव सारथी आदि मौजूद थे। शिकायत पर एसपी राहुल भगत ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि टैक्सी यूनियन संघ ने ४८ घंटे के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।