शनिवार, 26 मार्च 2011

रंगपंचमी पर महामूर्ख सम्मेलन की रही धूम


कलेक्टर को महामूर्ख की उपाधि 


कांकेर। शहर के पुराना बस स्टैण्ड में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिससे शहर के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का आरंभ कार्यक्रम में आए अतिथियों के स्वागत से हुआ। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने अनुभव वहां उपस्थित दर्शक को बताया। कार्यक्रम के दौरान रंग गुलाल उड़ते रहे। कार्यक्रम में आए अतिथियों तथा दर्शकों के लिए मांग की व्यवस्था की गई थी। 

अतिथियों व दर्शकगणों ने जमकर मांग का मजा लिया। महामूर्ख सम्मेलन में महामूर्ख का खिताब पाने के लिए प्रतिभागियों में होड़ लगी रही। सभी अपने-अपने चुटकुले, हास्य घटनाएं एवं व्यंगों से दर्शकों को हंसाते व गुदगुदाते रहे। दर्शक भी कार्यक्रम का लुप्त उठाते नजर आए कार्यक्रम में आए कवियों ने अपनी कविताएं सुनाई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी महामूर्ख सम्मेलन में शिरकत करते हुए अपने साथ घटित ऐसी सच्ची-झूठी घटनाओं को बताते नजर आए। बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने इसका लुप्त उठाया। बीच-बीच में डीजे की धुन ने लोग रंग गुलाल उठाते व फिल्मी गानों की धुन में शिरकते नजर आए। कार्यक्रम में मंच संचालन पत्रकार राजेश शुक्ला व संदीप चौबे ने किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केबल के माध्यम से पूरे शहर में प्रसारित किया गया। जिससे घर बैठे लोगों ने भी इसका मजा लिया। कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व जजों द्वारा मूर्खो का नाम घोषित किया गया। जिसमें जिले के कलेक्टर निर्मल खाखा का महामूर्ख की उपाधी दी। साथ ही उन्हें सब्जियों की माला पहनाई गई, साथ ही कांकेर जिले के एसपी राहुल भगत व जिला पंचायत सीईओ एस भारती दासन को मूर्ख की उपाधी दी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें