शुक्रवार, 28 जनवरी 2011

गांधी उद्यान में कांग्रेस ने किया ध्वजारोहण

कांकेर :-जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी उद्यान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने ध्वजारोहण कर जनता के नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि 125 वर्षों से देश के जन जन से जुड़ी कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी संस्था हैं, जिसने विकास के कार्यों को गरीबों के अंति छोर तक पहुंचाने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य किया हैं। केन्द्र सरकार के रूप में कांग्रेस आज भी देश एवं प्रदेशों को उन्नतिशील बनाने में जुटी हैं। केन्द्र में कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार ने पुन: देश की बागडोर जब सम्भाली है, यूपीए की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह एवं युवा नेता राहुल गांधी के प्रयासों से देश तेजी से उन्नति की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नपा अध्यक्ष पवन कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज जैन, आशीष दत्तराय, दिलीप खटवानी, अब्दुल वहाब, श्यामल दत्तराय, ओमप्रकाश गिड़लानी, तिलक दुबे, स्वर्णलता सिंह, झमित जैन, सुनीता तिवारी, कल्पना जायसवाल, कांति नाग, मानकुंवर सोनी, रोशन आरा, वसुंधरा लाटिया, वरलक्ष्मी, पूजा बोरकर, पार्षद रीता चौरसिया, यासरीन कराणी, बाबा ठाकुर, रमेश गौतम, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, बलभद्र पुरी शंभूराम, आशा निषाद, इसहाक अहमद, मनोज जोशी, नरेश यादव, बिंदा धनकर, सरस्वती नायर, ज्योति साहू, सरोज मंडावी, आरती यादव, विमला यादव, अनुसुईया यादव, मोंगरा शर्मा, कमल शुक्ला, यास्मीन खान, रत्तूराम नेताम, नारायण पुरी, लीला नायक,अगसिया साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें