शुक्रवार, 28 जनवरी 2011

कांग्रेस का किसान सत्याग्रह आन्दोलन 30 जनवरी को


पुलिस मुठभेड़ में मारे गये सनऊराम की दण्डाधिकारी जांच रिर्पोट सार्वजनिक हो : कांग्रेस 
कांकेर :- रावघाट थाना क्षेत्र के ग्राम निबरा निवासी सनऊराम की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की कलेक्टर द्वारा कराई गई दण्ड़ाधिकारी जांच रिर्पोट को सार्वजनिक करने की मांग कांग्रेस ने की हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि रिर्पोट के खुलासे से दण्ड़ाधिकारी के समक्ष ग्रामीणों द्वारा दिये गये बयान से साबित हो जायेगा कि सनऊराम की हत्या की गई हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि जिले में अधिकारियों की मिलीभगत से धान खरीदी में 25 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला किया गया हैं। किसानों के धान को औनेपौने दामों में कोचिए खरीद रहे हैं और उसी धान को लेम्पस समितियों में बेचा जा रहा हैं। सरकार को किसानों से कितना धान खरीदा गया हैं उसकी सूची गांवों में प्रकाशित करना चाहिए, जिससे किसानों को पता चले की उनके नाम से कितने धान की खरीदी की गई हैं। सरकारी षडय़ंत्र के तहत ही किसानों के धान को खराब क्वालिटी बता कर रिजेक्ट किया जा रहा हैं। श्री तिवारी ने बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं सनऊराम की फर्जी मुठभेड़ की सीबीआई जांच सहित अनेक मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 30 जनवरी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर किसान सत्याग्रह आन्दोलन का आयोजन किया जा रहा हैं। रैली दोपहर 12 बजे नरहरदेव स्कूल के मैदान से निकलेगी एवं कलेक्ट्रेट में महामहिम राजयपाल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिला स्तरीय इस आन्दोलन में प्रदेश के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया हैं। इस आयोजन की सफलता हेतु जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव में किसानों की बैठक लेकर जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें