सोमवार, 24 जनवरी 2011

नक्सल प्रभावित गांवों में भाजयुमो तिरंगा फहरा अपनी देशभक्ति साबित करे


कांकेर :- भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में देशभक्ति का इतना जुनुन है और वे सच्चे देशभक्त हैं तो वे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराने की बजाय बस्तर संभाग के किसी भी नक्सल प्रभावित गांवों में जाकर तिरंगा झण्ड़ा फहरा कर अपनी देशभक्ति, राष्ट्रभक्ति की भावना का परिचय दे। वैसे भी छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, किन्तु बस्तर के आधे से अधिक हिस्से में नक्सलियों की सरकार चल रही हैं। जिनके फरमान पर अनेक शासकीय भवनों, स्कूलों में तिरंगा झण्ड़ा फहराने की बजाय काला झण्ड़ा फहराया जाता हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने भाजयुमों कार्यकर्ताओं को चुनौती देते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित गांवों में जाकर अपनी देशभक्ति दिखाने में कामयाब होते है तो जिला कांग्रेस की ओर से उनका अभिनन्दन किया जायेगा। 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गणतंत्र दिवस को राजनैतिक रंग देने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि भाजपा के नेता देशभक्ति का ढ़ोंग कर रहे है, जिस राजनैतिक पार्टी के नेता व कार्यकर्ता देश की आजादी की लड़ाई में कभी तिरंगा झण्ड़ा लेकर नही चले, जिस राजनैतिक पार्टी के नेताओं ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति नही दी, जिस पार्टी के नेता देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम करते हैं, जिस विचारधारा के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की हो, उस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देश भर से युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को श्रीनगर के लाल चौक में एकत्रित करके अपने आप को देशभक्त साबित करना चाहते हैं। ऐसी यात्रा निकाल कर भाजपा कार्यकर्ता अपनी पार्टी के माथे में लगे स्वतंत्रता आन्दोलन में भाग नही लेने का कलंक ना ही धो पायेगें और ना ही इतिहास बदल पायेगें। राजेश तिवारी ने कहा कि भाजपा नेताओं को उनकी पार्टी द्वारा शासित प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाके में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज नही फहराये दिये जाने पर क्या शर्म महसूस नही होती। भाजपा को तिरंगा यात्रा निकालना है तो वे छत्तीसगढ़ में निकाले और अपनी सरकार द्वारा दिये गये सुरक्षा घेरे में रहकर नक्सल प्रभावित प्रत्येक गांवों में जाकर तिरंगा झण्ड़ा फहरायें, तभी उनकी यात्रा राजनैतिक ना होकर वास्तविक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें