शनिवार, 13 नवंबर 2010

के.एस. सुदर्शन के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज हो

 आरएसएस के पूर्व प्रमुख के. सुदर्शन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के विरूद्ध अत्यंत ही अशोभनीय एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी एवं स्व. राजीव गांधी की हत्या का षड़यंत्र रचने एवं सीआईए का एजेंट बताया है। जिला कांग्रेस कमेटी ऐसे वक्तव्य की घोर निन्दा करते हुए आरएसएस के पूर्व प्रमुख के. सुदर्शन के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करती हैं। आरएसएस के सदस्य जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की थी, जिस संस्था से जुड़े सदस्य देश में आतंकवादी घटनाओं में शामिल होकर देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। जिस संस्था के लोग देश में धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। ऐसी संस्था के पूर्व प्रमुख ने अनर्गल, अशोभनीय भाषा का प्रयोग करके अपनी संस्था का असली चरित्र उजागर कर दिया हैं। आरएसएस के लोग हमेशा भड़काऊ वक्तव्य देकर देश में अस्थिरता फैलाने का काम करते हैं। ऐसी संस्था पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें