मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017

जिला मुख्यालय में चक्काजाम कर रहे कांगे्रसियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग

जिला कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए जिला सहित तथा सभी ब्लाक मुख्यालय में चक्काजाम किया। जिला मुख्यालय में चक्काजाम कर रहे कांगे्रसियों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। सड़क किनारे कांग्रेसियों तथा पुलिस प्रशासन के मध्य काफी देर तक मान मनौव्वल के बाद नोंक झोंक भी हुई।
चक्काजाम में डटे आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर थाना भी लाया गया, लेकिन बिना किसी पर मामला दर्ज किए उन्हें छोड़ दिया गया। थाने से रिहाई के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों की धान खरीदी, मुआवजा तथा फर्जी मुठभेड़ की सीबीआई जांच की मांग करते गुरुवार को जिला सहित ब्लाक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय में कांग्रेसियों ने पुराने बस स्टैंड में सभा की तथा दोपहर दो बजे नया बसस्टैंड चौक पर नेशनल हाईवे में चक्काजाम किया। शुरूआती कुछ मिनटों तक तो चक्काजाम शांति पूर्ण रहा इसके बाद पुलिस का बल वहां पहुंच गया। पुलिस ने पहले तो सड़क पर बैठे आंदोलनकारियों को हटाना चाहा लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटाने लगी। इसके बाद भी आंदोलनकारी नहीं उठे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस दौरान आंदोलनकारियों तथा पुलिस बल के बीच धक्कामुक्की भी हुई।
आंदोलनकारियों को नेशनल हाईवेे से खदेड़ कर जिला कार्यालय मार्ग में एकत्रित किया गया। चक्काजाम बंद करने जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी को एसडीओपी मुकेश ठाकुर ने काफी मनाया लेकिन वे नहीं माने। तिवारी का कहना था कि हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने दे या फिर गिरफ्तार करें। दोपहर दो बजकर 10 मिनट से प्रारंभ हुआ यह सिलसिला आधे घंटे तक चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने प्रतिनिधिमंडल सहित दो दर्जन लोगों को पुलिस की दो गाडिय़ों में भर कर थाने ले आई। कांकेर से गुजर रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुभाष शर्मा भी थाने पहुंचें। प्रदर्शन में दिलीप खटवानी, आशीष दत्ताराय, यासीन कराणी, पुरूषोत्तम पाटिल, राजा देवनानी, तरेंद्र भंडारी, आलोक श्रीवास्तव, नरेश ठाकुर, आकाश राव, ललित ठाकुर, सुरेश सोनी, ओमप्रकाश गिडलानी, नरेश बिछिया, दिनेश जायसवाल, राजेश शर्मा, अजय सिंह, महेंद्र यादव, रोमनाथ जैन, इसहाक अहमद, संतकुमार रजक, स्वर्ण लता सिंह, पूजा बोरकर, झमित जैन, कांति नाग, ज्योति साहू, पूजा बोरकर, वर लक्ष्मी, सरस्वती नायडू उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें