बुधवार, 19 अक्तूबर 2011

रोजगार गारंटी के अंतर्गत फर्जी मजदूरी भुगतान


भुगतान की मांग लेकर जिला पंचायत पहुंचे मजदूर 

कांकेर। रोजगार गारंटी के अंतर्गत फर्जी मजदूरी भुगतान करने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम गोटीटोला के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला पंचायत पहुंच कर सीईओ से इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष रोजगार गारंटी योजना के तहत क्षेत्र में मैदान समतलीकरण, स़ड़क निर्माण तथा खेत समतलीकरण जैसे काम कराए गए थे। 

जिसमें कई मजदूरों ने काम किया था लेकिन अब तक इन मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही शासकीय राशि का फर्जी तरीके से शासकीय कर्मचारी बंदरबाट करने के फिराक में लगे हैं। कर्मचारी मस्टर रोल में फर्जी तरीके से नाम को दर्शाकर शासकीय राशि को आहरण कर रहे हैं। शासकीय राशि का इस तरह के बंदरबाट करने के अनेक मामले हैं लेकिन प्रशासन के लापरवाही के कारण मामले रुकने के बजाए और तूल ले रहा है। प्रशासन की दोषियों के खिलाफ क़ड़ी कार्रवाई नहीं होने से भ्रष्टाचारियों के हौसले और भी बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह ग्राम पंचायत गोटीटोला में भी रोजगार गारंटी के तहत राशि का फर्जी तरीके से आहरण किया गया है। 

जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया कि ग्राम पंचायत गोटीटोला के आश्रित ग्राम चंदेली के द्वारा रोजगार गारंटी के अंतर्गत कार्य किया गया था, जिनका मजदूरी भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में पहले भी एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसके बाद भी चुप रहा तो भ्रष्टाचारियों की मनमानी ब़ढ़ती ही जाएगी। 

भूमि समतलीकरण कार्य में फर्जी भुगतान किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम के सरपंच सचिव के द्वारा फर्जी तरीके से बैंक से राशि का आहरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जब बैंक इसकी जानकारी मांगी गई तो बहुत से ऐसे व्यक्तियों के नाम सामने आए जो या तो शासकीय कर्मचारी है या पेंशनधारी है। उन्होंने बैक से प्राप्त सूची के आधार पर बताया कि द्वारका प्रसाद, सानूराम, सज्जनसिंह, मैनाबाई, गैदीबाई, सराधुराम, रैनीबाई, अमरबती, देवंतीन, अमको, रतीराम, रमेश, अघोन, लबन्तीन, सुरजाबाई, राधेराम गंगाराम, मधु, रमुला, रतुला, बृजाबाई, कृष्णाबाई, अजीत, राजेश्वरी, रोहित, सदाराम, मनटोराबाई, रोहितदास, बसंता, छत्तर, अगनूराम, देवाथ, भद्रप्रताप, निर्मला, सोकसिर, उदली, श्यामा, सुखीराम, श्यामा, कुमारी, रामभरोष, नोहर, बसंत लता आदि ऐसे नाम है जिनके नाम से फर्जी तरीके से राशि का आहरण किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश तिवारी, रतिराम सेठिया, रामसिंग पोटाई, रमेश दरपट्टी, विष्णुराम नाग, सावंतराम मंडावी, छतर नेताम, जेठुराम टेकाम, रघुनाथ शोरी, रामलाल साहू, कैलाश मंडावी आदि मौजूद थे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें