गुरुवार, 14 अप्रैल 2011

बाबा साहेब का कांग्रेस ने किया नमन



कांकेर :-संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर स्टैंट बैंक के पास स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर कांग्रेसजनो ने पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब ने संगठित हो, संघर्ष करो, शिक्षित बनो का नारा देकर समाज के कमजोर तबके को आगे बढऩे का मार्ग दिखाया हैं। संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को उनका मौलिक अधिकार प्रदान कर अमीरी और गरीबी की रेखा को समाप्त कर समानता के साथ जीने का अधिकार प्रदान किया हैं। लेकिन अमीरों एवं गरीबों के बीच बढ़ रही खाई को पाटने की आवश्यकता हैं और यह तभी समाप्त हो सकता है जब देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने कांग्रेसजन आगे आयें। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिव नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष पवन कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज जैन, पार्षद यासीन कराणी, विजय यादव, आलोक श्रीवास्तव, आशीष दत्तराय, प्रदेश प्रतिनिधि दिलीप खटवानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश बिछिया, ग्रामीण अध्यक्ष नरोत्तम पटेल, जनपद उपाध्यक्ष हरनेक सिंह ओजला, जनपद सदस्य तरेन्द्र भंडारी, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, इसहाक अहमद, महेन्द्र यादव, मुकेश खटवानी, ललित सिंह ठाकुर, राजेश शर्मा, रामसेवक पटेल, बिंदा धनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें