भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प
कांकेर :-परलकोट क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं विद्युत कटौती व स्थानीय समस्याओं को लेकर हजारों किसान व कांग्रेसी सडक़ों पर उतर कर प्रदेश सरकार के विरोध में जोरदार रैली निकान कर प्रदर्शन किया। लंबे अरसे बाद इस क्षेत्र में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन कर अपनी ताकत का एहसास कराया। सभा में कांग्रेस नेताओं ने रमन सरकार की जमकर आलोचना करते हुए प्रदेश सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया। सभा के पश्चात विशाल रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नेता अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इस क्षेत्र के किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं, मंत्री, मुख्यमंत्री तक की घोषणाओं पर अमल नही हो रहा हैं। प्रशासन निरंकुश हो गया हैं। कोयलीबेड़ा ब्लाक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया हैं। इस क्षेत्र के विधायक व मंत्री हवा में उड़ रहे हैं उन्हे सडक़ मार्ग में चलने में डर लगता हैं कि कहीं जनता के आक्रोष का सामना ना करना पड़ जाये। जिस प्रकार से अधिकारी एवं नेता भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए है एक दिन जनता सडक़ों पर उतर कर उन्हे जूतों से पीटेगी। मुख्यमंत्री के झूठे वायदे पर कटाक्ष करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि झूठ बोले कौआ काटे, काले कौएं से डरियो, तुम्हारी कुर्सी खिसक जायेगी, तुम देखते रहियो।
पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने कहा कि क्षेत्र के विधायक गांवों में जाते नही हैं। ना जाने वे कहां लापाता हो गये हैं, क्षेत्र की जनता पुलिस थाने में स्थानीय विधायक के गुमशुदा होने की रिर्पोट लिखाने की तैयारी कर रहे हैं। सभा को पूर्व मंत्री शिव नेताम, नरेश ठाकुर, सविता पवार, भुनेश्वर नाग, देवजीत कुण्डु, बिरेश ठाकुर, बलई बोस आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन शांति सिकदार ने किया। कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में लो वोल्टेज समाप्त करने, किसानों की क्षति हुए फसलों का मुआवजा प्रदान करने, धान का 270 रू. बोनस देने, विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, तेन्दुपत्ते दर 200 रू. करने, ताडमेटला कांड की जांच, सिंचाई सुविधा प्रदान करने, रोजगार गारंटी के मजदूरी का भुगतान करने आदि 27 सूत्रीय मांगो का उल्लेख किया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें