बर्खास्त करने की मांग पर किया प्रदर्शन
कांकेर। प्रदेश की भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय पुराना बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर रमन सरकार को जमकर कोसा गया। साथ ही राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। धरनास्थल में कुछ समय के लिए रायपुर से जगदलपुर जाते समय पूर्व नेताप्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा भी उपस्थित हुए।
जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में काबिज भाजपा की सरकार हर क्षेत्र में असफल साबित हुई है। पिछले दिनों दक्षिण बस्तर के ताड़मेटला में आदिवासियों के लगभग तीस सौ घरों में आग लगाकर बड़ी संख्या में आदिवासियों की हत्या कर दी गई। महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र के प्रभावितों तक जिला प्रशासन को राहत सामाग्री पहुंचाने नहीं दिया जिसके कारण अनेक आदिवासियों की मौत भूख से हो गई। कांग्रेस विधायक दल इस घटना की जांच करने एवं प्रभावितों से मिलने के लिए घटनास्थल जाना चाहा तो वहां तक उन्हें जाने नहीं दिया गया बल्कि जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार थे उन्हें गिरफ्तार ना कर मुख्यमंत्री के इशारे पर विधायकों को गिरफ्तार किया गया। यह सारी घटना प्रदेश सरकार के संरक्षण में सुरक्षा प्रदान करने वालों के द्वारा की गई है जो कि अत्यंत ही निंदनीय है।
जो सरकार आम जनता को संरक्षण प्रदान नहीं कर सकती है उनके जान माल की हिफाजत नहीं कर सकती है बल्कि उनके द्वारा ही निर्दोष आदिवासियों की हत्या करवाई जाती है। प्रदेश में लगातार बिगड़ते कानून व्यवस्था की स्थिति से प्रदेशवासी भयभीत है व असुरक्षा का अनुभव करने लगे हैं। ऐसी सरकार को प्रदेश में शासन करने का कोई अधिकार नहीं है।
कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व मंत्री शिव नेताम, नगरपालिका अध्यक्ष पवन कौशिक, उपाध्यक्ष मनोज जैन, जितेंद्र सिंह ठाकुर, दिलीप खटवानी, प्रीति नेताम, भुनेश्वर नाग, नरोत्तम पटेल, नरेश बिछिया, रमेश गौतम, यासीन कराणी, विजय यादव, दुलारी पटेल, छाया कौशिक, निशा मेहता, मानक दरपट्टी, चंद्रकांत धु्रवा, बसंत यादव, बीरेश ठाकुर, धर्मेंद्र मेहता, स्वर्णलता सिंह, झमित जैन, पूजा बोरकर वरलक्ष्मी, तारा ठाकुर, सुरेश सोनी, जितेंद्र मोटवानी, राजेश शर्मा, इसहाक अहमद, रामकरण कुंजाम, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, नंदकिशोर राठी, कैलाश खत्री, सुखदेव गाव़े, धर्मेंद्र नेताम, मांडवी दीक्षित, नरेश ठाकुर, अजय सिंह, कुबेर सिंह, मुन्ना कुलदीप, हेमंत धु्रव, तरेंद्र भंडारी, तुषार ठाकुर, आशा निषाद, पदमा चंद्राकर, बासन बाई, धरमीन बाई, गीता धु्रव, आरती यादव, जीवधर प्रसाद दुबे, विष्णु चौरसिया, मतीन खान, पवन ठाकुर, भुनेश्वर, शहनाज बेगम, मोरे बाई, अगतीन बाई, रोशन आरा, खपरा बाई, महेंद्र नायक, सरोज देवी, जन्नतुन, हेमलता गोस्वामी, रसीला खतून, फातिमा बेगम आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें