शनिवार, 2 अप्रैल 2011

बिजली दर में वृद्धि कर जनता को सरकार ने अप्रैल फूल बनाया है :- राजेश तिवारी


कांकेर :- प्रदेश सरकार के द्वारा एक अप्रेल से बिजली दरों में वृद्धि करके प्रदेश की जनता को अप्रेल फूल बनाने का काम किया है जिसका विरोध कांग्रेस करती हैं। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक ओर महंगाई एवं भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी की सरकार प्रदेश की जनता पर महंगाई का बोझ लगातार डालने का काम कर रही हैं। अधिकारी खुले आम कार्यालय में बैठ कर लोगों से घूस मांगने का काम कर रहे हैं, शिकायतों के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होना भाजपा के नेताओं की संलिप्तता को दर्शाता हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने उक्त आरोप लगाते हुए भाजपा से अपनी दोमुंही नीति को बंद प्रदेश सरकार से तत्काल बिजली दर में वृद्धि के निर्णय को वापस लेने की मांग की हैं। 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार के टैक्स लगातार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही हैं। पहले तो उसने यात्री किराये में कई गुना वृद्धि की, उसके बाद समेकित एवं जल कर में मनमाना वृद्धि और अब प्रदेश के गरीब व आम उपभोक्ताओं एवं किसानों के ऊपर बिजली दरों में 22 प्रतिशत की वृद्धि करके बोझ लादने का काम किया हैं। पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की पोषक डा. रमन सरकार उन पर पूरी तरह से मेहरबान है जिसके कारण सबसे कम 12 प्रतिशत की बिजली दर में वृद्धि उद्योगों के ऊपर की गई हैं। सरकार ने हमारे अन्नदाता किसानों को भी नही छोड़ा, जिन किसानों को कांग्रेस शासन काल में मुफ्त बिजली मिलती थी, पहले तो किसानों को मिलने वाली मुफ्त बिजली को समाप्त किया और अब उसमें 9 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई हैं। सरकार दर वृद्धि को बिजली कंपनी को हो रहे घाटे को कारण बता रही है, किन्तु प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों को बिजली बेचने से होने वाले लाभ को नही बता रही हैं। बिजली कम्पनी को हो रहे घाटे का मुख्य कारण घटिया ट्रांसफार्मर एवं अन्य सामग्री की खरीदी में भ्रष्टाचार हैं। सरकार बिजली चोरी करने वाले बड़े उद्योगपतियों एवं राईस मिलर्स के विरूद्ध कार्यवाही नही करती और उनका बोझ प्रदेश की गरीब जनता के ऊपर डाल कर अन्याय कर रही हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें