सभी मित्रों, शुभचिंतकों की दुवाओं से मै और मेरा परिवार एक बड़ी दुर्घटना से सकुशल बच गए. ये ईश्वर का चमत्कार ही है की हमें खरोच तक नहीं आई. मै ह्रदय से सभी मित्रों का आभारी हूँ, जिन्होंने मेरी इतनी चिंता कर मेरी मदद करने तुरंत मेरे पास पहुंच मेरा सम्बल बढाया. लगातार शुभचिंतकों ने फ़ोन कर चिंता जाहिर की. मै उनका बहुत ज्यादा ही आभारी हूँ जो अनजान थे किन्तु दुर्घटना स्थल में हमारी मदद की. मै ईश्वर से सभी की खुशहाली की कामना करता हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें