बुधवार, 14 सितंबर 2011

पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ सौंपा ज्ञापन


दिनभर नहीं चली टैक्सी

टैक्सी यूनियन ने सदस्यों ने पुलिस पर जबदस्ती मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष सालिक राम साहू ने बताया कि सोमवार की शाम गणेश विसर्जन के दौरान पुलिसवालों ने उन्हें आटो जल्दी आगे बढ़ाने को कहा साथ ही उन्होंने गाली गलौच करते हुए एक आटो का कॉच भी तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने टेक्सी यूनियन के सचिव हरि सिंग ठाकुर के साथ भी मारपीट की। इस घटना से आक्रोशित टेक्सी युनियन, आटो युुनियन और प्राइवेट टेक्सी युनियन ने मंगलवार को सड़को पर गाड़ी न चलाने का निर्णय लिया और उन्होंने गाड़ियां खड़ी रखीं। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित टेक्सी युनियन के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक राहुल भगत से इस मामले की शिकायत की। शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने पुलिस अधीक्षक राहुल भगत को ज्ञापन सौंपा। 
इस दौरान टेक्सी यूनियन अध्यक्ष सालिक राम साहू, उपाध्यक्ष गोपी किसन चौरसिया, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश तिवारी, सचिव हरि सिंग ठाकुर, मुनउवर अली, निखिल साह, बबलू साहू, जगन साहू, नवाज अली, आजम अली, जाकिर अली, कुबेर, आशिष साहा, निसार खान, देवेन्द्र, प्रदीप रामानी, संजय निर्मलकर, संतोष निर्मलकर, अजय यादव, अजय साहा, संजय साहा, हेमंत निषाद, राजेन्द्र कोसरिया, शैलेन्द्र दीपक, दिलीप सारथी, शिव सारथी आदि मौजूद थे। शिकायत पर एसपी राहुल भगत ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि टैक्सी यूनियन संघ ने ४८ घंटे के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें