कांकेर:- गरियाबंद मैनपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम घुरूवागुड़ी के किसान सम्मेलन से लौट रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नन्दकुमार पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा एवं विधायक कुलदीप जुनेजा एवं अमितेष शुक्ल के काफिले पर नक्सलियों द्वारा की गई हमले की कड़ी निन्दा करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने नक्सली हमले में शहीद कांग्रेस कार्यकर्ता व किसानों को विनम्र श्रद्धांजलि अॢपत की एवं प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की हैं।
जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि रमन सरकार नक्सल समस्या का समाधान करने में पूर्णत: नाकाम हो चुकी हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन को पूर्व सूचना दे कर विपक्षी दल के नेताओं के जाने पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान ना करना एक प्रकार से सरकार का षडयंत्र नजर आता हैं। पूरे प्रदेश में नक्सलवादी अपना प्रभाव तेजी से बढ़ाते जा रहे हैं, सरकार इस समस्या से निपटने में पूरी तरह से असफल हो चुकी है। सरकार के सुचनातंत्र के विफल होने के कारण प्रतिदिन अनेको बेगुनाह नक्सली हमले में मारे जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि प्रदेश में डा. रमन की नही बल्कि नक्सलवादियों की सरकार हैं। ऐसी स्थिति में रमन सरकार को तत्काल बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें