किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
कांकेर:- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश सरकार के द्वारा केन्द्रीय योजनाओं में की जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर कर केन्द्र सरकार को रिर्पोट भेजी जावेगी उस रिर्पोट के आधार पर केन्द्र सरकार के मंत्री एवं केन्द्रीय स्तर के अधिकारी केन्द्रीय योजनाओं हो रही गड़बडिय़ों की जांच कर कार्यवाही करेगें। उक्त उद्गार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त मनीटरिंग समिति के सदस्य एवं कांकेर जिले के प्रभारी पूर्व विधायक घनाराम साहू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि जिला एवं ब्लाक स्तर पर बनी निगरानी समिति के सदस्य गांवों का दौरा कर जानकारी एकत्रित करें व अपनी रिर्पोट जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से प्रेषित करें। प्रदेश सरकार के द्वारा केन्द्रीय योजनाओं में भारी अनियमितता बरती जा रही हैं, बहुत से काम केवल कागजों में हो रहे हैं। भाजपा नेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए भारी भ्रष्टाचार में अधिकारी भी शामिल हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता संगठित हो कर गांव गांव में निगरानी रखें दस्तावेजी सबुत एकत्रित कर जनता के बीच भ्रष्टाचार को उजागर करें।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश तिवारी ने प्रदेश सरकार के विरोध में रायपुर में 26 जून को होने वाले प्रदर्शन में जिले से पांच हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। किसानों के खाद एवं बीज की हो रही कालाबाजारी को लेकर ब्लाक स्तर पर आन्दोलन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में सेक्टर एवं गांव स्तर तक समिति गठित कर संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक को पूर्व विधायक शिव नेताम, फूलोदेवी नेताम, भुनेश्वर नाग, कांति नाग, परदेशी निषाद, विजय ठाकुर, शंकर धु्रवा, गिरवर साहू, मांडवी दीक्षित, बीरेश ठाकुर ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन दिलीप खटवानी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष पवन कौशिक, पूर्व अध्यक्ष आरती श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज जैन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्णलता सिंह, पार्षद रमेश गौतम, आलोक श्रीवास्तव, विजय यादव, यासीन कराणी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेश बिछिया, नरोत्तम पटेल, निशा मेहता, मानक दरपट्टी, दिनेश जायसवाल, टुलु भट्टाचार्य, धर्मेन्द्र मेहता, कैलाश खत्रीहेमंत धु्रव, तरेन्द्र भंडारी, आशीष दत्ताराय, चन्द्रकांत धु्रवा, राजेश शर्मा, जितेन्द्र मोटवानी, नरेन्द्र साहू, रोमनाथ जैन, पुरषोत्तम गजेन्द्र, कन्हैया साहू, सुरेशसोनी, जितेन्द्र मोटवानी, इसहाक अहमद, लक्ष्मणपुरी गोस्वामी, तारा ठाकुर, गुरदीप सिंह, मोती साहू, ललित ठाकुर, अजय रेणु, माखन पटेल, दया बघेल, कुमारी शर्मा, नन्दकुमार, पुरूषोत्तम पाटिल, वरलक्ष्मी ब्रह्मम, रोशन आरा, विराजु नेताम, अनूप शर्मा, रूखमणी उयके आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें