बुधवार, 11 मई 2011

बस्तर पुलिस भाजपा की सेना : पटेल


भास्कर न्यूज .कांकेर : 
बस्तर चुनाव प्रचार से लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर लोक सभा उपचुनाव में चुनाव आयोग तो आचार संहिता का पालन कराना चाहता है लेकिन पुलिस तथा जिला प्रशासन उसकी नहीं सुन रही है। भाजपा सरकार के दबाव में बस्तर में निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता है। बस्तर की जनता परिवर्तन चाहती है तथा वह कांग्रेस के साथ है। 
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में बस्तर की जीत तय है निष्पक्ष चुनाव होगा तो जीत का अंतर काफी रहेगा। भाजपा चुनाव जीतने पैसा तथा शराब की नदी बहा रही है। बूथ को ठेके में दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमाण देते हुए कहा कि कि बस्तर में पुलिस प्रशासन भाजपा की सेना की तरह काम कर रही है। महिलाओं द्वारा लगाए जाने वाली बिंदी को लेकर लोहड़ीगुड़ा की पुलिस ने घंटों कांग्रेस की गाड़ी को रोक दी। इसी तरह चुनाव प्रचार में निकले जोगी जी ने जब बचेली के एक मंदिर तक नहीं पहुंच पाने के कारण एक महिला को सौ रुपए तथा कुछ फूल मंदिर में चढ़ाने दिए तो उसे तोड़ मरोड़ कर उनके खिलाफ पैसा बांटने का आरोप लगाया तथा शिकायत भी दर्ज की गई। और तो और जिस एसडीएम को कांग्रेस ने हटाने की मांग की थी उसी एसडीएम को मामले को जांच के लिए सौंप दिया गया। कांग्रेस ने भाजपा द्वारा साड़ी बाटने तथा महिलाओं द्वारा उक्त साड़ी को पहन भाजपा की रैली में शामिल होने की शिकायत की तो आज तक उस पर कार्रवाई नहीं की गई। 

भाजपा के लच्छुराम कश्यप प्रचार समय समाप्त होने के बाद भी रात १२ बजे तक प्रचार कर रहे है। चुनाव सामग्री लेकर निकलने वाले मतदान दल के दो-दो अधिकारियों को रात में सुकमा से वापस दंतेवाड़ा बुलाया गया। इन सबकी शिकायत चुनाव आयोग से की जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बदले गए दो सौ बूथ में राज्य की पुलिस को न लगाने की चुनाव अयोग से मांग की गई है। कांग्रेस ने संवेदन शील मतदान केंद्रों में वीडियोग्राफी की भी मांग की है। प्रदेश में कांग्रेस की टीम गठन के जवाब में कहा कि कांग्रेस के संविधान के अनुरूप तथा हाईकमान, बड़े नेता तथा साथियों से चर्चा कर टीम गठित की जाएगी। टीम कम तक गठित होगी इसका समय तय नहीं है लेकिन शीघ्र टीम गठित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें